मध्य प्रदेशराज्य

पीएम जनमन योजना से बदला जनजातीय लोगों का जीवन : राज्यपाल पटेल

भोपाल
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि केन्द्र और प्रदेश सरकारे विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के साथ लाभान्वित कर रही है। अभियान के द्वारा सहरिया, बैगा एवं भारिया विशेष पिछड़ी जनजातीय बसाहटों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सोमवार को रायसेन जिले के जनमन ग्राम चिलवाहा में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि ग्राम में उन्हें आनंद की अनुभूति हुई है। जनजातीय वर्ग के जीवन में हुए बदलाव को पक्के मकान, पेयजल की सुविधा, स्वच्छता व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रभावित और खुश हूँ। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग, व्यक्तियों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सतत् काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में जनमन ग्रामों के लिए श्री नरेन्द्र मोदी दूरदर्शी और संवदेनशील नेतृत्व मिलना सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के प्रति विशेष संवेदनशील है। बजट में विशेष रूप से राशि का प्रावधान कर आवास, शिक्षा, पानी, रोड, सिंचाई सहित 11 बुनियादी सुविधाएं दिला रहे है। जनजातीय ग्रामों के लिए मोबाईल मेडिकल वैन उपलब्ध कराई गई है, जिसमें स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है।

स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक विकास हुआ है। महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, वह स्वयं का रोजगार शुरू कर रही हैं आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बन रही हैं। परिवार में भी उनका मान सम्मान बढ़ा है। आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब गरीबों को इलाज की चिंता नहीं रही हैं। आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति का निजी अस्पताल में पांच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज हो जाता है।

पढ़ाई के बिना प्रगति नहीं होती
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों को अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शिक्षित होकर ही समाज में आगे बढ़ सकता हैं। घर के बेटा-बेटी पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और उन्नति करेंगे। उन्होंने कहा कि अब पैसो की कमी शिक्षा की राह में बाधा नहीं हैं। सरकार आंगनवाड़ी से लेकर विदेश भेजने तक का काम कर रही है। बच्चों को आंगनवाड़ी जरूर भेजना चाहिए। छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं जिनका लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि उनमें से कितनों के बच्चे कॉलेज में हैं, इस पर अनेक महिलाओं ने कहा कि उनके बेटा-बेटी कॉलेज में पढ़ रहे हैं।

पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों के घर पहुंचे महामहिम राज्यपाल
महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जनमन ग्राम चिलवाहा में जनसंवाद कार्यक्रम के पहले, प्रधानमंत्री जनमन योजना के हितग्राहियों के घर भी पहुचें और योजना का लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलाव को देखा। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सर्वप्रथम पीएम जनमन हितग्राही श्रीमती श्यामा बाई तथा उनकी पुत्री हितग्राही श्रीमती प्रिया बाई के घर पहुंचे। यहां राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत श्रीमती श्यामा बाई ने तिलक लगाकर और आरती कर किया। श्रीमती श्यामा बाई ने राज्यपाल महोदय को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ मिलने तथा लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलाव के बारे में बताते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्यपाल श्री पटेल को चाय पिलाई तथा स्वयं के द्वारा बनाई खीर भी खिलाई। राज्यपाल द्वारा श्रीमती श्यामा बाई तथा श्रीमती प्रिया बाई के पीएम जनमन आवास का भ्रमण भी किया गया।

इसके उपरांत राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा पीएम जनमन योजना हितग्राही श्री गेंदालाल पिता श्री गंगाराम, हितग्राही श्रीमत पूजा बाई पति श्री धनीराम, हितग्राही श्रीमती रजनी बाई पति श्री गनपत के पीएम जनमन आवास का भी भ्रमण किया गया उनके साथ सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में संवाद किया। राज्यपाल को अपने घर पाकर हितग्राही भी बेहद उत्साहित और प्रसन्न हुए तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button