राजस्थानराज्य

सीकर में खाटूश्याम के लक्खी मेले में पुलिस ने 5 बड़े एक्शन, यूं दूर होगी श्रद्धालुओं की परेशानी

सीकर
 देश- विदेश में बसे असंख्य लोगों के आस्था का प्रतीक सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम बाबा का 12 दिवसीय लक्खी मेल शुरू होने वाला है। 28 फरवरी से इसका आगाज होगा। खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेला प्रशासन के लिए प्रदेश के बड़े आयोजनों में गिना जाता है, चूंकि यहां इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। लिहाजा शासन- प्रशासन की ओर से गत एक पखवाड़े से तमाम तैयारियों को युद्ध स्तर पर चल रही है। ताकि आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। अभी तक यहां प्रशासन पांच बड़े फैसले ले चुका है, जिससे श्रद्धालुओं की कई प्रकार से परेशानियों दूर होगी।

1.आवारा और बेसहारा पशुओं पर धरपकड़ कार्रवाई

श्याम भक्तों की सुविधा के लिए नगरपालिका प्रशासन की ओर से पिछले दिनों से कस्बे में विचरण करने वाले आवारा और बेसहारा पशुओं को पकडऩे और उन्हें उचित स्थान पर छोडने का अभियान चलाया जा रहा है। कस्बे में बड़ी संख्या में बेसहारा गोवंश है, जिससे श्रद्धालुओं में भी भय बना रहता है। नगरपालिका आवारा पशुओं का पकड़कर गौशाला में छोड़ रहा है। गत दिवस ही तकरीबन एक दर्जन से भी अधिक ऐसे पशुओं को पकड़ा गया।

2.खाटू में पोलों पर लगे बैनर हटाने के आदेश

28 फरवरी से 11 मार्च तक चलने वाले लक्खी मेले को लेकर खाटूश्यामजी कस्बे में बिजली के पोलों पर लगे होटल, धर्मशालाओं और अन्य संस्थाओं के होर्डिंग और बैनर को जल्द हटाने की मुहिम शुरू की जा चुकी है। डिस्कॉम की ओर से कहा गया है कि सभी संस्थान अपने होर्डिंग और बैनर हटा लें। चेंकिग में होंर्डिग और बैनर पोलों एवं रास्तों में मिले तो नियम अनुसार कार्रवाई होगी। अतिक्रमण और होर्डिंग नहीं गटे तो मुकदमा दर्ज किए जाएंगे।

3.अतिक्रमणों को हटा कर रास्ते चौड़े करने की कवायद

पुलिस और नगरपालिका प्रशासन श्रद्धालुओं को सुगम रास्ते उपलब्ध करवाने तथा सड़कें खुली रहने के उद्देश्य को भी कार्य कर रहा है। खाटू मंदिर की ओर से जाने वाले तमाम रास्तों से अतिक्रमण हटाया जाने लगा है। पुलिस एवं नगरपालिका प्रशासन उन दुकानदारों पर कार्रवाई करने में लगा है, जिन्होंने रास्ते में विभिन्न प्रकार से अतिक्रमण कर रखा है। कई जगह कार्रवाई हुई तो कई जगह चेताया जा रहा है। इस प्रकार की कार्रवाई से रास्ते अब अतिक्रमण मुक्त भी हुए है।

4.खाटूश्यामजी में भिक्षावृति के खिलाफ कार्रवाई

खाटू में भीख मांगने वालों पर प्रशासन सख्ताई में है। मानव तस्करी विरोधी इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन ने गत दिवस को खाटूश्याम कस्बे से तीन बच्चियों को भिक्षावृत्ति को मुक्त करवाया। 8 से 15 साल तक की उम्र की रेस्क्यू किए बालिकाओं को अस्थाई पुनर्वास के लिए उन्हें सखी वन स्टॉप सेंटर में प्रवेश दिलाया। कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एसआई कृतिका सोनी, हेड कांस्टेबल रेखा, मनोज, प्रेमप्रकाश, चाइल्ड हेल्प लाइन से ममता सैनी आदि लोग शामिल रहे।

5. खाटूश्यामजी में चिकित्सा विभाग ने की कार्रवाई

चिकित्सा विभाग की ओर खाटू कस्बे में खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। वार्षिक फाल्गुनी खाटू मेले में श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ व साफ सफाई के साथ मिलावट रहित खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन ख्यालिया व सुरेश कुमार ने खाटू में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया। मिठाई और खाद्य सामग्री बेचने वालों के यहां से जांच के लिए सैंपल उठाए गए। बताया गया है कि खाटू मेले में खाद्य सामग्री बेचने वालो को खाद्य लाईसैंसे लेने पर जोर दिया रहा है कि ताकि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button