मध्य प्रदेशराज्य

इंदौर में नए साल की पार्टियों पर पुलिस की नजर रहेगी, अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्ती बरतना शुरू

इंदौर
 इंदौर ग्रामीण पुलिस ने 2024 के अंतिम दिन और नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और विघ्नहीन रूप से कराने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को जगह-जगह कार्यक्रम, इवेंट और पार्टी होगी।

इन आयोजनों में सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए थाना खुड़ैल, सिमरोल, बड़गोंदा और मानपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी होटल, रिसॉर्ट और फार्म हाउस की चेकिंग की गई। दो दिन पूर्व भी महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों की चेकिंग की गई।

शराब के लिए लेना होगा लाइसेंस

ग्रामीण एसपी हितिका वासल के निर्देश पर एक माह पहले से ही होटल, रिसॉर्ट व फार्म हाउस मालिक व संचालकों की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें आवश्कतानुसार एफएसएसएआई का लाइसेंस, गुमाश्ता लाइसेंस और पार्टी के अनुसार शराब का लाइसेंस लेने के निर्देश दिए थे।

इंदौर में सबसे ज्यादा फार्म हाउस महू क्षेत्र में है। संचालकों से कहा गया कि फार्म हाउसों पर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराए जाए और हर आने वाले आंगतुक का रिकार्ड रखे। पार्टी के नाम पर हुंडदंग हुई और ग्रामीणों की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो फिर केस भी दर्ज हो सकता है। संचालकों ने कहा कि वे तय समय पर पार्टी समाप्त करवा देंगे। बगैर अनुमति शराब नहीं पिलाई जाना चाहिए।

पबों पर कंट्रोल रुम से रखी जाएगी नजर

शहर के पबों व बियर बारों पर एआई आधारित कैमरों से आबकारी विभाग के कंट्रोल रुम से नजर रखी जाएगी। इंदौर में अन्य होटलों में नए साल के जश्न के लिए एक दिन का बार लाइसेंस तय शुल्क जमा कर लिया जा सकता है। जिन्हें एक दिन का लाइसेंस दिया गया है वहां भी रात 12 बजे के बाद शराब का सेवन नहीं हो सकेगा।

यदि अवैध रुप से शराब पार्टी हुई तो आबकारी विभाग इस मामले में एक्शन लेगा। उधर 31 दिसंबर को पुलिसकर्मी भी शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेंगे। तीन सवारी या शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन पुलिस जब्त करेगी।

पुलिस ने रिसोर्ट में की चेकिंग

इसके तहत उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी, थाना प्रभारी खुड़ैल, थाना प्रभारी सिमरोल, थाना प्रभारी बड़गोंदा एवं थाना प्रभारी मानपुर ने पुलिस बल के साथ रिसोर्ट पर चेकिंग की।

रजिस्टर में होगी हर आने-जाने वाली की एंट्री

सभी जगह सीसीटीवी फुटेज, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कर्मचारियों की आईडी प्रूफ सहित सूची थाने पर जमा कराने के भी निर्देश दिए। वहीं मैनेजरों को आने-जाने वाले लोगों की रजिस्टर में एंट्री करने की भी समझाइश दी। ग्रामीण एसपी सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां और पुलिस बल लगाया जा रहा है, जो कि आयोजनों पर नजर रखेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button