खेल

हरियाणा की शान: जैसमीन लंबोरिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, नुपूर रजत और पूजा कांस्य पदक विजेता

लिवरपूल
हरियाणा की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश का मान बढ़ाया। जैसमीन लंबोरिया वर्ल्ड चैंपियन बनीं, जबकि नुपूर को रजत और पूजा को कांस्य पदक मिला।भारतीय मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया जब वह पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता पोलैंड की जूलिया जेरेमेटा को हराकर फीदरवेट वर्ग में विश्व चैम्पियन बन गई।

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जैसमीन ने 57 किलोवर्ग के फाइनल में शनिवार को देर रात 4 . 1 (30-27, 29-28, 30-27, 28-29, 29-28) से जीत दर्ज की ।
नुपूर शेरोन (80 प्लस किलो) और पूजा रानी (80 किलो) को गैर ओलंपिक भारवर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा । इस जीत के साथ जैसमीन विश्व चैम्पियन बनने वाली भारत की नौवी मुक्केबाज बन गई ।

इससे पहले छह बार की चैम्पियन एम सी मेरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), दो बार की विजेता निकहत जरीन (2022 और 2023), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006), नीतू गंघास (2023), लवलीना बोरगोहेन (2023) और स्वीटी बूरा (2023) यह खिताब जीत चुकी हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button