मध्य प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जन औषधि दिवस पर रेडक्रॉस अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कर किया संबोधित
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया
  • अंबेडकर जयंती पर प्रदेश के ट्राइबल इलाकों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र
  • पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टरों से मिलकर जेनेरिक दवाइयां लिखने का करेगा आग्रह
  • जन औषधि केंद्र में 30 से 80 प्रतिशत दवाइयां सस्ती मिल रहीं हैं

भोपाल
 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को जन औषधि दिवस पर रेडक्रॉस अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कर संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की कमान संभाली है, तब से उन्होंने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया है। सही मायनों में प्रधानमंत्री मोदी जी गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। प्रधानमंत्री जी के पहले सरकारों को गरीब कल्याण की दिशा में कोई विचार नहीं आया।

मोदी जी ने गरीबी को पास से देखा था और उसे महसूस किया था, इसलिए देश के गरीबों के जीवन में किस तरह से बदलाव लाया जाए उसका संकल्प लेकर काम किया। यही कारण है कि आज आयुष्मान योजना में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में होता है और 70 साल के बुजुर्गों को भी योजना का लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी जी स्वस्थ भारत और विकसित भारत की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं, ताकि देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तो भारत विकसित भारत की कतार में 2047 तक खड़ा होगा। देश भर में कई योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों के कल्याण के साथ-साथ महिलाओं के उत्थान और युवाओं के विकास के लिए शुरू की, जिसका लाभ आज बड़े स्तर पर लोगों को मिल रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज देश भर में 15 हजार जन औषधि केंद्र पर 30 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाईयां मिल रही हैं। आज 5 हजार की दवाईयां जन औषधि केंद्र पर मात्र 500 रुपए में उपलब्ध हो जाती है। जन औषधि केंद्र में सभी 2027 जेनेरिक दवाईयां डब्ल्यूएचओ और जीएमपी सर्टिफाइड हैं और जिसका लाभ लोग उठा रहे हैं और सालाना यहां के रिकॉर्ड की बात की जाए तो यह आंकड़ा 2 करोड़ से साढ़े 7 करोड़ तक पहुंच चुका है।

प्रदेश में 450 जन औषधि केंद्र हैं और 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर ट्राइबल ब्लॉक में और 89 जन औषधि केंद्र खोलने का काम सरकार करेगी। लोग ज्यादा से ज्यादा जेनेरिक दवाइयों का उपयोग करें और लोगों में जागरूकता आए। इसके लिए प्रदेश के सांसद, विधायक और पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता डॉक्टरों से मिलकर जेनेरिक दवाइयां लिखने का आग्रह करेंगे। आज का दिन ऐतिहासिक है और पूरे देश भर में जन औषधि केंद्रों पर जनप्रतिनिधि पहुंचकर जेनेरिक दवाइयों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर र हे हैं। कार्यक्रम को पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, मध्यप्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. गगन कोहले एवं महासचिव रामेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

अबू आजमी जैसों को देश में रहने का हक नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह राम का देश है, भगवान कृष्ण का देश है, महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी महाराज का देश है। अबू आजमी जैसे लोगों को इस देश की धरती पर रहने का कोई अधिकार नहीं हैं। ऐसे आततायी जिन्होंने भारत की संस्कृति से लेकर उसके मान-सम्मान पर आक्रमण किया, उन्हें देश की जनता जवाब देती रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कहां हैं, वो बताएं कि क्या वो औरंगजेब को महान मानते हैं? चाहे कांग्रेस हो, सपा हो या कोई और पार्टी हो, इस देश में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी। ऐसे लोगों को देश की जनता जवाब देती रही है और आगे भी जवाब देती रहेगी। ऐसे हर मामले में कानून अपना काम करता रहेगा।

पत्नी के सवालों पर जवाब दें उमंग सिंघार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश के दूसरे बेबुनियाद मामलों को उठाने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश और देश ने देखा है कि उनके घर के अंदर एक बहन की हत्या हुई है। उमंग सिंघार अपनी पत्नी के गंभीर आरोपों का जवाब जनता को दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button