
पटना
राजकिशोर प्रसाद ठाकुर ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। राजद के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर व एजाज अहमद, संजय ठाकुर आदि ने उन्हें सदस्यता दिलाई। एजाज ने दावा कि राजकिशोर अभी तक भाजपा से जुड़े हुए थे। उनके साथ रविन्द्र शर्मा, दीनानाथ, मनोज कुमार, शंकर कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि पाला बदल किए हैं। वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण में हो रही हकमारी के कारण अति-पिछड़ा वर्ग में क्षोभ है। इस वर्ग को एकमात्र राजद से ही आशा है।
राजद नेता व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने ली भाजपा की सदस्यता
भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित मिलन समारोह में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की नीतियों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा अपने समर्थकों के साथ भाजपा में सम्मिलित हुए। वहीं, राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला प्रभारी हरिवंश पासवान, पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव के अतिरिक्त कई नेता एवं समाजसेवी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सदस्यता दिलाई। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अतिरिक्त राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी आगतों का स्वागत किया। कार्यक्रम में लोकगायिका स्वाति मिश्रा उपस्थित थीं। मंच संचालन अनामिका पासवान ने किया। इस मौके पर हरिवंश पासवान के अलावा झाझा के पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद प्रसाद यादव, ग्राम कचहरी सरपंच रामपति देवी के अतिरिक्त कई त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।