झारखंड/बिहारराज्य

अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण में पहली ईट रखने वाले दिवंगत कामेश्वर चौपाल के घर 50 लाख की चोरी

पटना
पुलिस के तमाम दावों के बावजूद राजधानी पटना में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। इस कड़ी में अब बेखौफ बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस बार अपराधियों ने अयोध्या के श्री राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण में पहली ईट रखने वाले दिवंगत कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal) के घर को अपना निशाना बनाया है। परिजनों के अनुसार, करीब 50 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है।

दरअसल, बीते सात फरवरी को कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया था। उनके परिजन श्राद्ध कर्म के लिए सुपौल जिले में स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए थे।। इसी बीच पटना के बेउर स्थित उनके घर में भीषण चोरी कर ली गई। घर का ताला तोड़कर एक-एक कमरे को खंगाल गया और चोरों ने अलमारी तोड़कर कैश, जेवर समेत एक मुकुट भी चोरी कर लिया ।  

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेउर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला। मामले में अग्रतर क़ानूनी कार्रवाई चल रही है। हालांकि, दिवंगत कामेश्वर चौपाल के घर इतनी बड़ी चोरी ने खाकी के दावों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वहीं कामेश्वर चौपाल की बहू मीनाक्षी ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरी का सामान बरामद करे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button