पंजाबराज्य

समराला वासी नरक जैसी स्थिति में, भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट ने उठाई आवाज

समराला 
भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट समराला की मासिक बैठक संरक्षक कमांडेंट रछपाल सिंह और प्रधान अमरजीत सिंह बालिओं की अध्यक्षता में स्थानीय ‘बागी भवन’ में हुई। बैठक में कामरेड जगजीत सिंह बागी के दामाद दविंदर सिंह जटाना विशेष तौर पर रोपड़ से पहुंचे। बैठक के दौरान वक्ताओं ने शहर की समस्याओं का गंभीर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि समराला प्रशासन और नगर कौंसिल का कामकाज बेहद खराब है। शहर की प्रमुख समस्याओं में ट्रैफिक की दिक्कतें, समराला-खन्ना और माछीवाड़ा रोड की खराब हालत, मेन चौक पर पड़े बड़े गड्ढे, दुकानदारों द्वारा बाजार में किए गए अवैध कब्जे, एसडीएम कार्यालय के सामने जमा बरसात का पानी, कचहरियों के मुख्य द्वार और एसडीएम कार्यालय व कचहरियों की दीवारों के साथ उगा हुआ बड़ा-बड़ा घास शामिल है। 
नगर कौंसिल द्वारा बाजार से अवैध कब्जे हटाने के नाम पर की जा रही खानापूर्ति मज़ाक बनकर रह गई है। प्रधान अमरजीत सिंह बालिओं ने कहा कि इस समय पूरे पंजाब में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसरशाही अपने दफ्तरों से बाहर नहीं निकलती, अधिकारी और कर्मचारी किसी की सुनवाई नहीं करते। जनता के चुने प्रतिनिधि अपना वोट बैंक टूटने के डर और अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुपचाप बैठे हैं। समराला शहरवासी नरक जैसी स्थिति झेलने को मजबूर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button