
रांची
आज यानी सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक रहने वाली है। वहीं, सीएम हेमंत ने झारखंड वासियों को नवरात्रि की बधाई दी है।
सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोऽस्तु ते॥ शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। शक्ति, श्रद्धा और साधना का यह पावन पर्व सभी के जीवन को हर्ष और उल्लास से भर दे। मां सभी को उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें, यही कामना करता हूं। जय मां!
हर वर्ष शारदीय नवरात्रि का पर्व आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। राजस्थान से लेकर उत्तर भारत के राज्यों में मंदिरों से लेकर घर- घर में घटस्थापना की जाती है। इसके लिए नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना का सबसे ज्यादा महत्व होता है और इस दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित कर मां दुर्गा के नौ रूपों पूजा किया जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, आज यानी 22 सितंबर को प्रतिपदा तिथि पूरे दिन रहेगी। प्रतिपदा तिथि की शुरुआत आज रात 1 बजकर 23 मिनट पर हो चुकी है और यह तिथि कल यानी 23 सितंबर को देर रात 2 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। घटस्थापना के लिए दूसरा महत्वपूर्ण मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त रहेगा, जो सुबह 11 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक चलेगा। इस शुभ मुहूर्त में की गई पूजा और स्थापना बेहद फलदायी मानी जाती है।