
पटना
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और अनुष्का की रिलेशनशिप की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। इस बीच लालू के साले एवं तेज प्रताप के मामा सुभाष यादव ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप को परिवार और पार्टी (आरजेडी) से बेदखल किए जाने पर सुभाष ने कहा कि लालू यादव ने थोड़ा गड़बड़ किया है। उन्हें जल्दबाजी में यह फैसला नहीं लेना चाहिए था। सुभाष यादव ने अपने भांजे तेज प्रताप को सलाह दी है कि वह सामने आकर सही-सही बात बता दें कि आखिर सच्चाई क्या है।
सुभाष यादव ने लालू परिवार के इस चर्चित घटनाक्रम पर बुधवार को खुलकर बात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तेज प्रताप और अनुष्का यादव के फोटो को सुभाष ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि जब तेज प्रताप ने खुद बता दिया कि वह फोटो गलत है, तो इस पर बात ही नहीं होनी चाहिए।
मामा सुभाष यादव ने अपने भांजे तेज प्रताप को जल्द से जल्द मीडिया के सामने आकर पूरा मामला स्पष्ट करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को जनता के सामने आकर यह बताना चाहिए कि उनके साथ अन्याय हुआ है, या फिर अच्छा हुआ है।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक लड़की के साथ फोटो पोस्ट किया था। इसका नाम उन्होंने अनु्ष्का यादव बताया और कहा कि वह बीते 12 सालों से इसके साथ रिलेशन में हैं। कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया। फिर एक नया पोस्ट सामने आया जिसमें तेज प्रताप ने अपना अकाउंट हैक होने की बात कह दी।
इस वाकये के अगले दिन लालू ने अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने और परिवार से भी अलग करन की घोषणा कर दी। इससे बिहार के सियासी गलियारे में तूफान मच गया। इस सियासी घटनाक्रम के बीच तेज प्रताप और अनुष्का की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गईं। यह भी पता चला कि अनुष्का, तेज प्रताप के करीबी रह चुके आकाश यादव की बहन हैं। आकाश अभी छात्र रालोजपा के अध्यक्ष हैं।