
मुंबई,
स्टार प्लस के लोकप्रिय शो शोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी से शो कहानी घर घर की के आइकॉनिक किरदार पार्वती और ओम साथ जुड़ने वाले हैं। स्टार प्लस का डेली शोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से टीवी स्क्रीन्स पर कब्जा कर लिया है। अपने रिलीज के समय से ही सुर्खियां बटोरने वाला यह शो अपने आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा लेकर आ रहा है, जिसे देख दर्शक हैरान होने वाले हैं।
शो कहानी घर घर की से आइकॉनिक पार्वती और ओम आने वाले एपिसोड में तुलसी के साथ जुड़ने वाले हैं। यह वाकई एक तोहफ़े जैसा होगा जब ये दो मशहूर और प्यारे किरदार एक साथ आएंगे और इस दिवाली को और भी खास बना देंगे। ऐसे में अब शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कहानी घर घर की पार्वती और ओम तुलसी संग क्योंकि सास भी कभी बहू थी में जुड़ते नजर आते हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा," रिश्ते चाहे नए हो या पुराने उनकी खासियत हमेशा ताज़ा रहती है!तैयार रहिएगा, क्योंकि इस दिवाली लौट रही हैं हम सबकी पार्वती, तुलसी के लिए। और जहां ये दोनों हों साथ, वहाँ रिश्तों की दिवाली होगी और भी खास!देखिए #क्योंकि सास भी कभी बहू थी 18 से 20 अक्टूबर रात 10:30 बजे सिर्फ #स्टार प्लस और #जियो हॉटस्टार पर।"