
होशियारपुर
लुधियाना में म्युनिसिपल एम्प्लॉइज एक्शन कमेटी पंजाब की बैठक में सरकार की नीतियों से तंग आए कर्मचारियों द्वारा लिए गए फैसले के बाद यहां निगम कर्मियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।
नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध जताया। इस मौके पर यूनियन के सरपरस्त कुलवंत सिंह सैनी व प्रधान करणजोत अदिया ने कहा कि जब से आप सरकार सत्ता में आई है तब से कर्मियों के साथ धक्केशाही एवं उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार तो सरकार ने कर्मचारी विरोधी फैसला लेकर जहां कारपोरेशनों एवं कौंसिलों का आर्थिक शोषण बढ़ाने का काम किया है वहीं कर्मियों को कंपनियों के आधीन करके आउटसोर्स एवं डी.सी. रेट पर रखे गए कर्मियों को बेरोजगार करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के कर्मचारी विरोधी किसी भी फैसले को लागू नहीं होने दिया जाएगा और इसी के चलते पंजाब स्तर पर अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल शुरु कर दी गई है। अगर सरकार ने कर्मचारी विरोधी फैसला वापिस न लिया तो इसके जो भी परिणाम होंगे उसके लिए आम आदमी पार्टी और सरकार जिम्मेदार होगी।
इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार एवं लोकल बाडी मिनिस्टर विरोधी जोरदार नारेबाजी भी की। इस मौके पर सोमनाथ अदिया उपाध्यक्ष, जय गोपाल सुपरवाइजर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रमजीत, कैलाश गिल, हरबिलास, देव बड़ैच, आशु बड़ैच, जोगिंदर पाल आदिया, अशोक कुमार, प्रदीप आदिया, प्रदीप कुमार, सनील हौरिया, पवन कुमार, सुभाष आदिया सहित आफटसोर्स, डी.सी रेट एवं सीवरेज कर्मियों ने बड़ी संख्या में हड़ताल में भाग लिया।