
अलवर
राजस्थान के अलवर के बहरोड़ में एक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रिय मंत्री भूपेंद्र यादव अचानक उखड़ गए। उन्हें जनता के बीच महिला का टोकना पसंद नहीं आया और वह मंच छोड़कर ही चले गए। ग्रामीण महिला अपने पानी की समस्या केंद्रीय मंत्री को सुना रही थी,लेकिन भूपेंद्र यादव को यह नगावर गुजरा और उन्होंने मंच ही छोड़ दिया। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर के बहरोड़ में सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम के दौरान मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे। तभी ग्रामीण महिला ने पानी की समस्या को लेकर मंत्री को टोका। केंद्रीय मंत्री को यह महिला का टोकना नागवार गुजरा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा में धैर्य रखने वाला आदमी हूं,मुझे बेइज्जती पसंद नही है। जिसके बाद कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर चले गए। इस बीच सेकड़ों ग्रामीण अचंभे में पड़ गए और संवाद कार्यक्रम में कोई जन सुनवाई ही नही हो पाई।
इससे पहले जाति जनगणना के बहाने कांग्रेस पर बरसते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि जातीय जनगणना प्रधानमंत्री जी के द्वारा उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। इस ऐतिहासिक कदम का तात्पर्य है समाज मे जो एक अलग अलग तरह की सामाजिक संरचना है। जनगणना कार्य केवल जाति की बात नही है। इसमें जेंडर भी है एजुकेशन भी है बाकी सामाजिक मानक भी है और ये सामाजिक मानक सामाजिक इस्तिति के आधार पर सरकार पॉलिसी बनाने में माहिर है। मैं ये कहना चाहता हूं जो काम कांग्रेस ने किया ही नहीं उसका श्रेय वो क्यों मांग रहे हैं। मुझे इसी बात का आश्चर्य है।