
रोहतक
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में चल रही सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जबरदस्त जोश और दमखम का प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में मौजूद विद्यार्थियों व अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन सचिव मनोज हुड्डा के ने बताया कि 400 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-19 वर्ग में डीपीएस वसंत कुंज, नई दिल्ली के वंश सुहाग ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 वर्ग में जैन हेरिटेज स्कूल, केमपापुरा के शरण एस ने पहला स्थान पाया जबकि अंडर-14 वर्ग में उसी स्कूल के श्रेयस सुनील शीर्ष पर रहे।
200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में बेंगलोर किड्स हाई के चेतन नागराजा (अंडर-14), एयर फोर्स स्कूल हेब्बल के शैलेश किन्नी (अंडर-17) और डीपीएस साउथ के यश एच. पाल (अंडर-19) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। रिले मुकाबलों में डीपीएस शारजाह, शिशुकुंज इंटरनेशनल इंदौर और जैन हेरिटेज स्कूल केमपापुरा ने शानदार तालमेल दिखाते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। कुल अंकों के आधार पर जैन हेरिटेज स्कूल केमपापुरा 48 अंकों के साथ शीर्ष पर, डीपीएस साउथ 30 अंकों के साथ दूसरे और शिशुकुंज इंटरनेशनल इंदौर 19 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। ग्रुपवार नतीजों में अंडर-19 में यश एच. पाल (डीपीएस साउथ), अंडर-17 में शैलेश किन्नी (एयर फोर्स स्कूल हेब्बल), अंडर-14 में चेतन नागराजा (बैंगलोर किड्स हाई) और अंडर-11 में योगानिथी (सेंट बरीटोज एकेडमी, चेन्नई) अव्वल रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैंपस स्कूल निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी, आयोजन सचिव मनोज हुड्डा, इंचार्ज विवेक कौशल, सीबीएसई आब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया, तकनीकी डेलीगेट सुरेश देसवाल सहित आयोजन समिति सदस्य मौजूद रहे।