खेल

युवराज सिंह की सौतेली बहन एमी का जलवा, पैडल कप टीम इंडिया में चयन

नई दिल्ली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपने दौर के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, तो अब उनके घर से एक और खिलाड़ी का चयन टीम इंडिया में हो गया है। दरअसल, ये और कोई नहीं उनकी सौतेली बहन अमरजोत कौर उर्फ एमी बुंदेल हैं, जो इसी साल अगस्त में होने वाले एशिया पैसिफिक पैडल कप में खेलती नजर आईं। जिसका आयोजन कुआलालंपुर, मलेशिया में होगा। जिसको लेकर एमी लाइमलाइट में हैं।

ज्ञात हो कि युवराज के पिता योगराज सिंह ने दो शादी की हैं। पहले उन्होंने शबनम से शादी की और युवराज और उनके भाई जोरावर के जन्म के बाद उनसे तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की। जिनसे ही उन्हें एमी और एक बेटा विक्टर हुआ। लेकिन, इन दिनों चर्चा में उनकी लाडली एमी हैं, जो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। इंस्टाग्राम पर भी अक्सर एमी के स्टाइलिश लुक्स देखने को मिल जाते हैं, जहां उन्हें देखकर लगता है जैसे वह कोई हीरोइन हैं। 

योगराज की दूसरी बीवी नीना अपने जमाने की पंजाब की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। ऐसे में उनकी लाडली बेटी भी खूबसूरती के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं है। अब यहां ही देख लीजिए, कोर्ट में प्रेक्टिस के दौरान भी एमी का स्टाइल कमाल का लगता है। चाहे वह शॉर्ट्स पहने या फिर स्कर्ट, दोनों ही ब्लू एंड ब्लैक लुक में उनका अंदाज काफी ग्लैमरस है।

यहां एमी जंपसूट पहने नजर आ रही हैं। ब्लैक एंड वाइट प्रिंटेड जंपसूट की नेकलाइन को वी टच देकर डोरी लगाई, तो नेकलाइन एरिया को ब्लैक कलर से हाइलाइट किया। जहां 3/4 स्लीव्स वाली ड्रेस की वेस्ट पर इलास्टिक पैटर्न दिया है, तो नीचे लूज फिटेड शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन कमाल का लगा। जिसे हसीना ने वाइट शूज, वॉच और पोनीटेल बनाकर स्टाइल किया। जहां एमी का जंपसूट में स्टाइलिश अवतार देखते ही बना।

एमी का अपने पेट डॉग के साथ ये लुक काफी क्यूट है। जहां वह फ्लोरल पैटर्न वाली वाइट शॉर्ट ड्रेस पहने हुए हैं। जिसके साथ उन्होंने लूज फिटेड शर्ट वियर की। वाइट शर्ट पर मेहरून और ब्लू कलर से चेक पैटर्न बना है। जिसके साथ ब्लैक बैग, वाइट शूज और मिनिमल जूलरी पहने हसीना का अंदाज बेहद स्टनिंग लगा।

ऐसा नहीं है कि एमी सिर्फ स्टाइलिश और शॉर्ट ड्रेसेस में ही अपनी अदाओं से बाजी मार लेती हैं। हसीना के कैजुअल लुक भी कमाल के होते हैं, जैसे कि यहां ही देख लीजिए। ब्लैक स्ट्रैपलेस टॉप के साथ ब्लैक डेनिम पहनकर वह ब्लैक ब्यूटी वाले लुक में दिखीं, तो डेनिम कॉर्सेट के साथ मैचिंग जींस में उनके अंदाज के क्या ही कहने। वहीं, वाइट टैंक टॉप के साथ ग्रे कलर के वाइट लाइनिंग वाले ट्राउजर का कॉम्बिनेशन भी बढ़िया लगा।

यहां एमी के दो अलग- अलग लहंगा लुक देखने को मिल रहे हैं। पहले वह ब्लैक कलर के स्ट्रैपी स्लीव्स वाले सेक्विन ब्लाउज के साथ सितारों से सजा लहंगा पहन अपनी चमक बिखेर गईं, तो दूसरे लुक के लिए भी उन्होंने ब्लैक लहंगा ही सिलेक्ट किया। जिस पर सुनहरा काम हुआ है, तो दुपट्टे को दिया कलरफुल पैटर्न भी कमाल का लगा। जिसे उन्होंने साइड में कैरी करके पोनीटेल बना देसी अदा दिखाई।

आखिर में एमी के तीन इंडो वेस्टर्न लुक्स की बात करते हैं। सबसे पहले हसीना येलो कुर्ते में दिखीं। जिसे गोल्डन सितारों से सजाया और साथ में शरारा पहन नेट का दुपट्टा ओढ़ लिया। दूसरी ओर, पिंक स्टाइलिश चोली के साथ उनका प्लीट्स वाला प्लाजो और उन पर हुआ सिल्वर काम लुक में चमक ऐड कर गया। वहीं, ब्लू कुर्ते के साथ शरारा वाला अंदाज भी कमाल का है। जहां कुर्ते के सेंटर में कट देकर इसे स्टाइलिश टच दिया।

एमी के लुक्स देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके अंदर भी अपनी मां की तरह ही हीरोइन वाली अदाएं हैं। तभी तो चाहे छोटी- सी ड्रेस में जलवा बिखेरने की बात हो या फिर सूट में देसी अदा दिखाना, वह हर लुक से इंप्रेस कर जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button