Pink WhatsApp Scam: हेकर्स का नया अवतार, एक क्लिक में बैंक खाता साफ

Pink WhatsApp Scam: सोशल मीडिया की बादशाहत में सुमार व्हाट्सएप आजकल हेकर्स के लिए नया अड्डा बन चुका है। पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप पर बड़े पैमाने पर स्कैम चलाया जा रहा है जिसे pink whatsapp का नाम दिया गया है इसमें हैकर्स बड़ी ही आसानी से लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके बैंक खातों को साफ कर रहे हैं।

इन दिनों हेकर्स द्वारा व्हाट्सएप पर Pink WhatsApp करके एक लिंक भेजा जा रहा है जिसमें यूजर को इस लिंक को डाऊनलोड करके अपने व्हाट्सएप को एक नया रूप देने के लिए कहा जाता है। इसमें हैकर्स द्वारा कई सुविधाओं को बताया जाता है जिसको पढ़कर लोग इसे डाऊनलोड कर लेते हैं और जैसे ही ये लिंक डाऊनलोड होता है यूजर की सारी बैंक की जानकारी हेकर्स तक पहुँच जाती है और देखते ही देखते पूरा बैंक एकाउंट खाली हो जाता है।

पिछले दिनों मुंबई में कुछ ऐसे ही केस सामने आए जिसके बाद मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए एक अलर्ट जारी किया है। पुलिस द्वारा लोगों के बीच इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों Pink WhatsApp के बारे में खबरे सामने आ रही हैं जो एक तरह की अफवाह है।

साइबर धोखाधड़ी करने और लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए हेकर्स तरह तरह की तरकीबें अपनाते हैं इसी को लेकर लोगों के बीच इस स्कैम के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हमने लोगों से अपील की है कि इस तरह के धोखाधड़ी और स्कैम के प्रति सतर्क और जागरूक रहें।

Pink WhatsApp वाले लिंक के स्कैम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, मुंबई पुलिस ने हाल ही में अलर्ट जारी किया है. अलर्ट मे बताया गया है कि लोगों को इस नए स्कैम के बारे में जागरूक किया गया और इस तरह का aap डाउनलोड न करे और ऐसे लिंक पर क्लिक न करे।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, ‘Pink WhatsApp’ पर आने वाली जानकारी एक अफवाह है. मैसेज एक अपडेट भेजता है। जो प्लेटफ़ॉर्म के लोगो का रंग बदल देगा. इसके अलावा मैसेज में ये भी बताया गया है कि इससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. इन्ही सब बातो में फंस कर लोग स्कैम में फंस जाते है। और अपना Bank Account खाली करवा लेते है।

मुंबई पुलिस ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा है, “अतिरिक्त फीचर्स के साथ नए Pink लुक वाले WhatsApp के बारे में हाल ही में चल रही खबर एक अफवाह है । साइबर धोखाधड़ी करने यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए स्कैमर तरह-तरह की नई तरकीबें और तरीके अपनाते है और यूजर्स को अपने जाल मे फसाते है।यह चेतावनी यूजर्स के लिए है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी और स्कैम के प्रति जागरूक, सतर्क रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *